Posts

Showing posts from October, 2015

कभी न रोने वाला बापू,फूट फूट कर रोया है | दिल को झकझोरनेेंं वाली विटिया की विदाई कविता ǃ

Image
कन्यादान हुआ जब पूरा,आया समय विदाई का ।। हँसी ख़ुशी सब काम हुआ था,सारी रस्म अदाई का ।  बेटी के उस कातर स्वर ने,बाबुल को झकझोर दिया ।। पूछ रही थी पापा तुमने,क्य ा सचमुच में छोड़ दिया ।। अपने आँगन की फुलवारी,मुझको सदा कहा तुमने ।। मेरे रोने को पल भर भी ,बिल्कुल नहीं सहा तुमने ।।  क्या इस आँगन के कोने में, मेरा कुछ स्थान नहीं ।। अब मेरे रोने का पापा,तुमको बिल्कुल ध्यान नहीं ।। देखो अन्तिम बार देहरी,लोग मुझे पुजवाते हैं ।। आकर के पापा क्यों इनको,आप नहीं धमकाते हैं।।  नहीं रोकते चाचा ताऊ,भैया से भी आस नहीं।। ऐसी भी क्या निष्ठुरता है,कोई आता पास नहीं।। बेटी की बातों को सुन के ,पिता नहीं रह सका खड़ा।। उमड़ पड़े आँखों से आँसू,बदहवास सा दौड़ पड़ा ।।  कातर बछिया सी वह बेटी,लिपट पिता से रोती थी ।। जैसे यादों के अक्षर वह,अश्रु बिंदु से धोती थी ।। माँ को लगा गोद से कोई,मानो सब कुछ छीन चला।। फूल सभी घर की फुलवारी से कोई ज्यों बीन चला।।  छोटा भाई भी कोने में,बैठा बैठा सुबक रहा ।। उसको कौन करेगा चुप अब,वह कोने में दुबक रहा।। बेटी के जाने पर घर ने,जाने क्या क्या खोया है।। कभी न रोने वाला

Hindi Shayari For Love | Quote of the day.

Image
मैैंं शिकवा करू भी तो किस से करू , ये अपना ही मुुकद्दर है येे अपनी ही लकीरें है।

Hindi Sad Shayari | Quote of the day.

Image
 बिन मेरेे रह ही जाएंंगी काेई ना कोई कमी‚   तुम जिन्दगी को जितनी मर्जी संंवारनें की  काेेशिश् कर लोǃ