Best of Anjum Rahbar | Top 20 Collection of अंजुम रहबर
दिल की किस्मत बदल न पाएगा बन्धनों से निकल न पाएगा तुझको दुनिया के साथ चलना है तू मेरे साथ चल न पाएगा. दोस्ती क्या है ये दुनिया को भी अंदाजा लगे खत उसे लिखना तो दुश्मन के पते पर लिखना. साथ छूटे थे, साथ छूटे हैं ख्वाब टूटे थे, ख्वाब टूटे हैं मैं कहाँ जाकर सच तलाश करूं आजकल आईने भी झूठे हैं.<div id="SC_TBlock_468774" class="SC_TBlock">loading...</div> <script type="text/javascript"> (sc_adv_out = window.sc_adv_out || []).push({ id : "468774", domain : "n.ads1-adnow.com" }); </script> <script type="text/javascript" src="//st-n.ads1-adnow.com/js/adv_out.js"></script> loading... ये तमन्ना है अंजुम, चलेंगे कभी आपके साथ हम, आपके शहर में. इतने करीब आके सदा (आवाज) दे गया मुझे मैं बुझ रही थी, कोई हवा दे गया मुझे. जंगल दिखाई देगा अगर हम यहाँ न हों सच पूछिए, तो शहर की हलचल हैं लड़कियाँ. उसने कहो कि गंगा के जैसी पवित्र हैं जिनके लिए शराब की बोतल हैं लड़कियाँ.